12 साल के बच्चे की धाकड़ रिपोर्टिंग ने खोल दी स्कूल की पोल: सिर्फ़ हाज़िरी बनाने आते हैं शिक्षक

झारखण्ड (jharkhand) के गोंडा (Gonda) ज़िले के सरकारी स्कूल (Government School) में एक बच्चे ने अपनी न्यूज़ रिपोर्टिंग से स्कूल की बदहाली को उजागर किया। उसने दिखाया की शिक्षक सिर्फ़ हाज़िरी लगाकर चले जाते हैं। साथ ही स्कूल के कुछ कमरे ज़र्ज़र है व एक कमरे में तो चारा भरा हुआ है बल्कि इतना ही नहीं स्कूल में शौचालय की भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं।
ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें 12 साल के सरफ़राज़ खान ने लड़की व बोतल से माइक बना कर रिपोर्टिंग करते हुए दिखाया की झारखंड के गोंडा ज़िले में सरकारी स्कूल किस तरह झाड़ियों से ढका हुआ हैं, और जहां शिक्षक सिर्फ हाज़िरी लगा कर चले जाते है, साथ ही स्कूल के कमरों की हालत तो ख़राब है ही पर जिस रसोई में मिड-डे-मील का खाना बनता है वहां तो गन्दगी का अंबार है। इतना ही नहीं स्कूल में पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हैं, चापाकल के नाम पर सिर्फ एक पाइप पड़ा है। और शौचालय तो है लेकिन बहुत गंदा।
सरफ़राज़ पूरे स्कूल परिसर में घूम-घूम कर स्कूल की बदहाली दिखाते हुए कहता है कि क्या ये स्कूल है ? क्या कर रही है सरकार ?
ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग सरफ़राज़ की निडर रिपोर्टिंग पर उसकी सराहना भी कर रहे है। ट्विटर पर लोग इसे सरकार व प्रसाशन पर जोरदार तमाचा बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने कहा कि सच्चाई दिखाने के लिए महंगे सूट व माइक नहीं नियत और निडरता की जरूरत होती हैं।
महिमा शर्मा